ये 5 एक्सरसाइज आपके बुढ़ापे की हड्डियों को बनाएगा मजबूत, रोजाना जरुर करें

जैसे-जैसे मनुष्य का बुढ़ापा नजदीक आता है उनकी हड्डियां और शरीर कमजोर होते जाते हैं। यदि आप भी बुढ़ापा अवस्था में जा रहे हैं और आपको भी अपनी हड्डियों से जुड़ी समस्या हो रही है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। हमने इस पोस्ट में आपको पांच बेस्ट एक्सरसाइज बताया है जो आपकी हड्डियों को मजबूत करने के लिए काफी सहायक होगा यह इतना मजबूत बना देगा कि आप बुढ़ापे में भी दौड़ लगाने को रेडी रहेंगे।

हड्डियां हो रही कमजोर

जैसे-जैसे उम्र ढलता जाता है हमारी हड्डियां एक समय के बाद कमजोर होना शुरू हो जाती है। हमारी हड्डियां शरीर के वजन को सहन करने में भी नाकाम अवस्था में दिखने लग जाती है। हड्डियों की सेहत के लिए कैल्शियम सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। इसके साथ ही आप नियमित एक्सरसाइज करके हड्डियों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

Best Exercise For Bones
Best Exercise For Bones

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज

सबसे बेस्ट है वॉकिंग

आप भले ही किसी भी स्थिति में क्यों ना हो आपको हमेशा ही वॉकिंग या फिर रनिंग करना चाहिए। आपकी हड्डियां बुढ़ापे तक मौजूद और स्वस्थ रहे इसके लिए आपको सुबह शाम वॉकिंग करना सबसे बेस्ट एक्सरसाइज के रूप में काम करेगा।

डांसिंग से रहेंगे हेल्थी

हड्डियों को जितना ज्यादा एक्सरसाइज करें उतना ही तंदुरुस्त रहता है। आप डांस करते हुए बिहारी की एक्सरसाइज कर सकते हैं यह ना आपसे एक्सरसाइज के काम आएगा बल्कि आपकी हड्डियों की मजबूती के साथ-साथ आपका मूड भी फ्रेश रखेगा। शरीर में लचीलापन आएगा और आप हमेशा एक्टिव भी नजर आएंगे। इस एक्सरसाइज के लिए आप घर में डांस कर सकते हैं या फिर डांस क्लास को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

सीढियां चढ़ना

पैरों और हड्डियों की एक्सरसाइज का सबसे रामबाण तरीका है आप सीडीओ पर चढ़ना और उतरना जारी रखें। जितना ज्यादा हो सके लिफ्ट को अवॉइड करें और अतिरिक्त प्रयास करें कि हम सीढ़ियां पैरों से चढ़ कर ही ऊपर जाएं।

रजिस्टेंस ट्रेनिंग है जरूरी

रजिस्टेंस ट्रेनिंग आपकी हड्डियों के लिए काफी लाभकारी होगा। इसके लिए आप आराम कर ले लेग प्रेस और स्केट्स जैसी गतिविधियों को अपने रोजाना के दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज को करने से पैरों कल हो और पीठ की हड्डियों को काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

बढ़ती उम्र के साथ करें यह एक्सरसाइज़! आपका शरीर रहेगा हमेशा स्वस्थ्य, जानें डिटेल्स

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment