गर्मी का समय भारत में सभी को बहुत ही सताता है और भारत की समुंदरी जलवायु इतनी गर्म होती है कि पूरे भारत में गर्मी जोड़ो की पड़ती है और सब इस गर्मी में अपने घरों में कूलर, एसी, का इस्तमाल करते होंगे. जिससे की उनको इस तपती गर्मी से राहत मिले इसी को देखते हुए अपने एक ना एक दिन सोचा होगा कि कूलर या एसी से इतना गंदा बदबू क्यों आ रहा है.
बदबू इतनी तेज़ होती है जिसे कोई बर्दास्त ना कर पाये और गर्मी में यह बदबू घुटन के सामान हो जाता है. ऐसा फील होता है कि कुछ सड़ा चीज़ मेहक रहा हो और इस बिक्ब सबसे बेकार यह लगता है. जब घर में कोई गेस्ट आ जायें और वो टोक दे कि तह बदबू कहा से आ रहीं है. इसलिए इस लेख के द्वारा हम आपको इस बदबू से छुटकारा पाने का नुष्का बताने जा रहे है जिससे आपका यह दुख का निवारण होगा।
कूलर के इस्तमाल से पहले करे ऐसे सफ़ाई
हमारे यहाँ गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले हम सभी कूलर को निकालकर उसकी ग्रास और पंखे की साफ-सफाई कर देते हैं। लेकिन बहुत से लोग कूलर की वाटर टैंक की क्लीनिंग करने को थोड़ा इग्नोर कर देते हैं जो बहुत की निराशा वाली बात है।
कूलर की साफ़ सफ़ाई अच्छे से करें
आप जब भी कूलर की टंकी की सफाई करें तो उसमें क्लीन डिटर्जेंट, बिलच डालकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और उसके ठीक से फूलने दे जान सारी डीटॉक्स गंदगी फ़ुल जायें. फिर इसके बाद ब्रश की मदद से टंकी को अच्छे से रगड़ते हुए साफ करें जब तक पूरी गंदगी सफ़ ना हो जायें. कई बार लगातार इस्तेमाल हो रहे है पुराने कूलर में समय के साथ गंदगी बढ़ती चली जाती है, और लोग मन मुताबिक़ इसे साफ़ करने से इतरा जाते है।
जिससे की गंदगी की मात्रा बढ़ कर सड़ जाती है और बदबू देती है, जब दोबारा से हम कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो पानी की वजह से वह फूल कर हवा में घुलने लगती हैं, और गंदी महक के तौर पे सामने आती है इससे आप अच्छे से साफ़ सफ़ाई करें।
कूलर में लगें कूल ग्रास की सफ़ाई
टंकी के पानी के अलावा कूलर के साइड में आपको ग्रास लगे नज़र आ जायेंगे जो भिंग के उसमे में शुक जाते है और गर्म होते ही बदबू देने लगते है. इस कारण से भी आपके कूलर में महक आता है। इसलिए आप इसकी सफ़ाई महीने में एक दिन अच्छे से करें फिर आपको कई बदलावों देखने को मिलेंगे जैसे की ठंडी हवा का आना साफ़ हवा और बदबू का ना आना।
यह भी पढ़ें:
बढ़ती उम्र के साथ करें यह एक्सरसाइज़! आपका शरीर रहेगा हमेशा स्वस्थ्य, जानें डिटेल्स