दूध जैसा गोरा हो जाएगा चेहरा! ग्लोइंग फेस के लिए इस्तेमाल करें ये 4 चीज

जैसा की हम सभी जानते है रात का समय हमारे शरीर के नॉरिशिंग और हीलिंग के लिए बेस्ट समय है। इस रात्रि के समय में जब हम सोते है तो त्वचा का हीलिंग बेहतर तरीके से होता है।इस समय सर्दी धीरे-धीरे जा रही है और गर्म हवाएं चलना शुरू हो गई है। इस समय में अपने त्वचा का देखभाल करना काफी जरूरी है।

अगर आप इस मौसम में त्वचा को अच्छे तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो नॉरीशिंग की कमी आ जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में आज इस पोस्ट में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप अपने चेहरे पर लगाकर ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं।

how to glow face at home
how to glow face at home

हल्दी और दूध

जैसा की हम सभी को पता है हल्दी और दूध सेहत के लिए कितना जरूरी है। ऐसे में इसका आप चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर रात के सोते समय अपने चेहरे पर लगाना चाहिए ताकि चेहरा ग्लो करता रहे। इसके लिए आपको 1 चुटकी हल्दी को 1 बड़ा चम्मच दूध में मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लेना है। बेस्ट को अपना चेहरे पर कुछ दिनों तक लगते हैं तो पहले का मुकाबला आपके चेहरे ज्यादा ग्लो और चमकदार हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल

त्वचा संबंधी हर बीमारी का इलाज के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल काफी जरूरी होता है। इसलिए इसका आप चेहरे की ग्लोइंग त्वचा के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर अपने चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाइये। इसके बाद इस पेस्ट की रात भर के लिए अपने चेहरे पर लगाकर रख सकते है या फिर 5 से 6 घंटे में हटा भी सकते है। ऐसा करने से आपका स्किन हाइड्रेट और चमकदार होने लगता है।

गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल कर आप चेहरे के साथ-साथ स्किन को भी निखार सकते है। ऐसा इसलिए गुलाब जल में कई ऐसे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जो स्किन और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप इस गुलाब जल का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो पहले के अपेक्षा आपके चेहरे और त्वचा ज्यादा चमकदार और हेल्थी दिखने लगते हैं।

नारियल तेल

यह नारियल तेल भी चेहरे के चमक की चमक को वापस लाने के लिए काफी सही माना जाता है। इस नारियल तेल को किसी भी नाइट क्रीम में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इस तेल को आप अपने चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए भी छोड़ सकते हो। अगर इसका इस्तेमाल आप नियमित करते हैं तो आपको फर्क साफ देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:

Top 10 Diabetes Home Remedies: वर्षों से कारगर हैं ये डायबटीज के घरेलू उपाय

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment